, ,

कनाडा में मालिक, शहर में जमीन पर फर्जी सौदा

शहर में भूमि माफिया जमीन पर कब्जा करने के लिए लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताज़ा मामला निबंधन फर्जीवाड़े का है, जिसमें कनाडा में रहने वाले एक व्यक्ति की जगह किसी और को निबंधन कार्यालय में पेश कर उसकी कीमती जमीन अपने नाम कर ली गई। इस मामले में नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि जांच की जिम्मेदारी दारोगा रविकांत द्विवेदी को सौंपी गई है।

काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया रोड चक अब्दुल वाहिद नगर निवासी स्टीफन डेजिल नटाल ने प्राथमिकी में बताया कि उनका बेटा रौड्रिक स्टीफन नटाल ने 6 दिसंबर 2017 को जयप्रभा नगर निवासी विकास कुमार चरण से दो डिसमिल जमीन खरीदी थी। इस जमीन का दाखिल-खारिज भी कराया गया था और वह नियमित रूप से लगान भर रहा था।

जमीन खरीदने के कुछ समय बाद मालिक का बेटा उच्च शिक्षा के लिए कनाडा चला गया और फिलहाल वहीं पढ़ाई कर रहा है। इस दौरान पता चला कि बेटे के नाम पर दर्ज जमीन को भूमि माफिया ने बेच दिया। निबंधन कार्यालय से जानकारी लेने पर खुलासा हुआ कि रौड्रिक की जगह किसी और व्यक्ति को कार्यालय में पेश कर, फर्जी पहचान और नकली गवाहों के जरिए जमीन का सौदा कर दिया गया। स्टीफन डेजिल नटाल ने आरोप लगाया कि इस पूरे निबंधन घोटाले में कातिब की मिलीभगत है। इसमें कांटी के मधुकर छपड़ा निवासी रंजीत कुमार, मझौलिया रोड के अली अख्तर और करजा थाना क्षेत्र के भटौना निवासी संजय साह को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस को बताया गया कि घटना की जानकारी होने पर रौड्रिक ने कनाडा से ही ई-मेल के जरिए निबंधन विभाग में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *